अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां गरीब व जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया। अयोध्याविधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फैजाबाद शहर में हरिलान लालबाग लक्ष्मी नगर अयोध्या में आयोजित खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने वहां मौजूद महिलाओं गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों को सरकार की ओर से कंबल, गर्म वस्त्र और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आमजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आज खिचड़ी भोज व कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक अभय राज द्विवेदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभय राज द्विवेदी द्वारा समय-समय पर इस तरीके से नेक काम किए जाते हैं जिससे गरीबों और आम जन को इसका लाभ मिलता है। श्री पांडे ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने ठंडक में सबसे ज्यादा ध्यान उन गरीबों पर दिया था जिनके सर पर छत नहीं और पहनने को कपड़े नहीं थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार लोगों को बांटने में जुटी है। श्री पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में कंबल और गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम इसी तरीके से पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा ताकि कोई भी गरीब ठंड से प्रभावित न हो सके समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि आज अभय राज द्विवेदी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम जो बड़े पैमाने पर किया गया इसके लिए अभय राज द्विवेदी को उनकी पूरी टीम के साथ बधाई दिया और कहां की ऐसे आयोजन से गरीबों को बेहद लाभ मिलता है । समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि अभय राज द्विवेदी द्वारा आयोजित इस खिचड़ी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सैकड़ों की तादाद में महिलाओं पुरुषों व बालिकाओं को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल चौधरी बलराम यादव प्रांजल द्विवेदी अजय विश्वकर्मा जितेंद्र प्रजापति प्रदीप यादव अंजली पांडे सौरभ तिवारी सुदीप यादव गोपी यादव सागर यादव शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहेl
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post