नई दिल्ली |सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 09331/09332 इंदौर- नई दिल्ली-इंदौर तथा 09333/09334 डॉ.अंबेडकर नगर –नई दिल्ली- डॉ.अंबेडकर नगर स्पेशल रेलगाड़ियाँ निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-● 09331/09332 इंदौर- नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे ) 09931 इंदौर- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21.08.2023.को इंदौर से साँय 04.20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सुबह 05:00 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी | वापसी दिशा में 09332 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 22.08.2023 को नई दिल्ली से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.15 बजे इंदौर पहूँचेगी |वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे देवास , उज्जैन जं०, नागदा जं०, कोटा , सवाई माधोपुर जं०, गंगापुर सिटी , भरतपुर जं०, तथा मथुरा जं० स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी | 09333/09334 डॉ.अंबेडकर नगर – नई दिल्ली- डॉ.अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे ) 09333 डॉ.अंबेडकर नगर – नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 22.08.2023.को डॉ.अंबेडकर नगर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सुबह 05:00 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी | वापसी दिशा में 09334 नई दिल्ली- डॉ.अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 23.08.2023 को नई दिल्ली से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.15 बजे डॉ.अंबेडकर नगर पहूँचेगी |वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे इंदौर, उज्जैन जं०, नागदा जं०, कोटा , सवाई माधोपुर जं०, गंगापुर सिटी , भरतपुर जं०, तथा मथुरा जं० स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगीl