मुंबई। पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 29 अगस्त, 2023 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय की ई-पत्रिका ‘ई-राजहंस’ के 52वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर-कमलों से किया गया। साथ ही सुप्रसिद्ध कवयित्री अमृता प्रीतम जी की जयंती भी मनाई गई। उनके जीवन के संक्षिप्त परिचय से सदस्यों को अवगत कराया गया और उनकी एक प्रसिद्ध कविता की संगीतमय प्रस्तुति की गई। पश्चिम रेलवे के दाहोद कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक बिनय कुमार को 28 अगस्त, 2023 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में रेल मंत्री राजभाषा पदक एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजभाषा के क्षेत्र में पश्चिम रेलवे की इस उपलब्धि को महाप्रबंधक मिश्र ने बैठक के दौरान सदस्यों से साझा किया।राजभाषा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में राजभाषा के संबंध में किए गए प्रावधानों के अनुसार सरकारी सेवा से जुड़े हुए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का कर्तव्य है कि वे सरकारी कामकाज में राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने विभाग से संबंधित निरीक्षणों के साथ-साथ राजभाषा की प्रगति का भी जायजा लें और अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में उसका उल्लेख अवश्य करें ताकि सभी मदों में राजभाषा का प्रयोग बढ़ सके। आजकल जहां ज्यादातर कार्य कंप्यूटरों पर किए जा रहे हैं वहां तकनीकी मदद से राजभाषा का कार्य बढ़ाने हेतु स्वयं पहल करने को कहा। हिंदी हमारी राजभाषा है और इसमें कार्य करने में किसी प्रकार का संकोच न करें, बल्कि गर्व महसूस करें।