तीन पर आत्महत्या की दुष्प्रेरणा का केस दर्ज

अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के रौतावां गांव के पूरे मकरा में संदिग्ध हालात में हुई विधवा महिला की मौत मामले में तीन लोगों के विरुद्ध आत्महत्या की दुष्प्रेरणा का केस दर्ज किया गया है। खंडासा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि 12 जनवरी को सायं विधवा महिला का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर मिलने के बाद मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। कुमारगंज थाना क्षेत्र के रतापुर गांव निवासी मृतका के भाई दिलीप कुमार की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने देवर शेर बहादुर व जंग बहादुर सास मीना के विरुद्ध आत्महत्या की दुष्प्रेरणा का केस दर्ज किया है। मृतका के भाई ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 11 जनवरी को उसकी बहन ने फोन पर सास व देवरो द्वारा मारने पीटने की बात बताई थी। 12 जनवरी को फोन करने पर सास ने फोन उठाया और बताया कि आपकी बहन ने फांसी लगा लिया है। जब वह मौके पर पहुंचा तो बहन का शव घर के बाहर रखा था। केस दर्ज करने के बाद रविवार को खंडासा पुलिस ने आरोपी जंग बहादुर को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।