रूदौली-अयोध्या। नरसिंह नारायन हरिप्रसाद महाविद्यालय मीनापुर में छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए डीजी शक्ति योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव रहे।निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम से पूर्व मुख्यातिथि एवम विद्यालय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।क्षेत्रीय विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय से निकलने के बाद आने वाले भविष्य में अपने गुरुओं,माता पिता के सपनो को साकार करे।आपकी एजुकेशन की जो शिक्षा है वह अपने माता पिता,गुरुजनों का आदर सम्मान करते हैं वही विद्यार्थी आगे बढ़ते हैं।उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनके द्वारा किये गए कार्यों के विषय में भी अवगत कराया।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में 149 से अधिक छात्र छात्राओ को मोबाइल फोन वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक सुरेंद्र प्रकाश तिवारी,शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,नैमिष त्रिवेदी,शिवसागर शास्त्री,पंकज कुमार,राम अचल यादव, रामगनेश वर्मा,प्रो.डॉ दया शंकर, अम्बिका प्रसाद यादव उमाशंकर मौर्य,शिवानन्द मिश्रा,आशीष कुमार शर्मा ए के शर्मा चौकी प्रभारी शुजागंज विनय कुमार यादव सहित समस्त अध्यापकगण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post