समस्याओं के निराकरण हेतु आज पैदल मार्च निकालेंगे प्राथमिक शिक्षक

अयोध्या। वेतन रोकने के आदेश पर गुस्साए शिक्षक उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आडीटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुआई में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु पैदल मार्च करके जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें 1अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक जिनको प्रान आवंटित नहीं है , उनका वेतन न रोके जाने, गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर अवकाश,राष्ट्रीय पेंशन योजना के शिक्षकों को बाध्य न किए जाने,प्रान आवंटित शिक्षको के अंश की कटौती, निलंबित शिक्षकों की बहाली आदि मुद्दे शामिल हैं। जिलामंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा द्वारा आदेश औचित्यपूर्ण नहीं है। फलस्वरूप शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है। कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि एन पी एस को जबरन थोपना अनुचित है, क्योंकि पुरानी पेंशन का प्रकरण शासन में लंबित है। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के अनुसार  27 दिसंबर मंगलवार को जनपद के शिक्षक अपराह्न 3 बजे शहीद हेमू कालाणी पार्क   (तिकोनिया पार्क ) में एकत्रित होकर बी एस ए कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे ।