अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं एक्टिविटी क्लब के संयुक्त संयोजन में सोमवार को बीर बाल दिवस पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध धर्माचार्य सिख समुुदाय के बृजेन्द्र पाल सिंह रहे। उन्होंने कहा कि आज के दिन गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादों के शहादत को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इनका शौर्य एवं पराक्रम किसी से छिपा नही है। चार साहिबजादों, विशेष रूप से उनके पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह वीर पराक्रमी थे। जिन्हें आज के दिन 26 दिसम्बर को मुुगलों द्वारा शहादत दे दी गई। उन्होंने बताया कि मुुगल शासक औरगंजेब ने अपने शासनकाल में देश में अत्याचार किया और काफी संख्या में धर्मांतरण करवाया। ऐसा न करने वालों को उसके द्वारा मरवा दिया गया। वहीं गुरू गोविन्द सिंह के दोनों साहिबजादों के इस्लाम कबूल न करने पर जिन्दा दीवार में चुनवा दिया। इस तरह साहिबजादे ने अपने धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए। अंत में उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी योद्धा को याद करते हुए आज देश वीर बाल दिवस मना रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एतिहासिक दिन है। गुुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादों को याद करने का दिन है। दोनों बेटों ने धर्म व आस्था की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए जिसे भुुलाया नही जा सकता है। कार्यक्रम में डाॅ0 सुुरेन्द्र मिश्र व डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि आज के दिन अपनी परम्पराओं को संजोये रखने का दिन है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 शैलेन वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एक्टिविटी क्लब के निदेशक डाॅ0 मुकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर कुुलसचिव उमानाथ, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 अशोक राय, डाॅ0 आशीष प्रताप सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 दीपक वर्मा, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, डाॅ0 नीतेश दीक्षित, संघर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आनलाइन जुड़े रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post