321 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा

चित्रकूट। जिले में पांच केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की निगरानी में बीएड प्रवेश परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई। डीएम ने केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। कक्ष निरीक्षको को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए। केन्द्र व्यवस्थापको से कहा कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शी निष्पक्ष व नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराएं।बुधवार को बीएड प्रवेश परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेटो, केन्द्र व्यवस्थापको की देखरेख में दो पालियो में संपन्न हुई। सुबह नौ से 12 बजे तक पहली पाली में 22 सौ में 2039 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। 161 परीक्षार्थियो ने परीक्षा छोड़ी है। दूसरी पाली अपरान्ह दो से शाम पांच बजे तक हुई। 22 सौ में 2040 परीक्षार्थी शामिल हुए। 160 गैरहाजिर रहे। डीआईओएस बलिराज राम ने बताया कि दो परीक्षा केन्द्र मे एक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। प्रत्येक केन्द्र में दो पर्यवेक्षक मौजूद रहे। तीन सचल दल निगरानी करते रहे। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने चित्रकूट इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पोद्दार इंटर कालेज, जीटीडीसी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराए। किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।