अयोध्या।अयोध्या जिले में सन 2012 में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुए दुर्भाग्यपूर्ण दंगे में निर्दोष लोग आरोपित बनाए गए थे 10 साल कोर्ट में चली सुनवाई के बाद के साक्ष्यों के अभाव में व संदेह का लाभ देते हुए अदालत ने दसों बेगुनाह लोगों को बाइज्जत बरी कर दिया आज उन्हीं 10 लोगों को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने कैंप कार्यालय रिकाबगंज पर स सम्मान बुलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया अयोध्या विधायक ने लोगों को अंग वस्त्र व माला पहनाते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इन सभी निर्दोष लोगों को फसाया गया था लेकिन अदालत में किसी भी प्रकार का दोष सिद्ध नहीं हुआ असत्य पर सत्य की जीत हुई और यह सभी लोग निर्दोष साबित हुए हमें खुशी है इन लोगों का स्वागत करते हुए इन सभी लोगों में शोभित कपूर ,भोलानाथ जयसवाल विकी, अभिजीत सिंह, अजय सिन्हा ,राजू कनौजिया, अमन सोनकर ,दुर्गेश मौर्य ,शुभम अग्रहरि, दुर्गेश प्रजापति ,रणधीर मौर्या ,गुड्डू वर्मा आदि आदि लोग निर्दोष साबित हुए शोभित कपूर ने कहा कि हमें अदालत पर पूरा भरोसा था इस दौरान स्वागत करने वालों में समाजसेवी भाजपा नेता सुप्रीत कपूर ,अयोध्या विधायक पुत्र अमल गुप्ता, निवर्तमान महानगर मंत्री भाजपा देवेन्द्र मिश्रा “दीपू “,अतुल चौरसिया ,सचिन सोनी ,भाजपा नेता उमा शंकर जायसवाल, राजेश मौर्या ,विजय सिंह ,दीपक सिंह गब्बर ,संदीप वैश्य, स्वास्तिक पांडे मनु, संजय सूद आदि लोगों ने इन सभी लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि हमसब को इन लोगों से मिल कर अभिनंदन कर खुशी हुई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post