सोनभद्र। कम्युनिस्ट पार्टी का जिला स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल बुद्धवार को ग्राम तिरनाही के बिबादित स्थल अंबेडकर पार्क पर पहुंच कर मौका मुआयना किया जहां पाया कि एक प्रापर्टी डीलर ( भूमाफिया ) द्वारा स्वयं लाभ के लिए स्थानीय तहसील प्रशासन की मदद से अंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जा करते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय ग्रामीणों से इस बावत जानकारी लिया तथ्य सामने आया कि आराजी नंबर 4. रकबा 0.1260 हे . भूमि जो सरकारी दस्तावेज में भी अंबेडकर पार्क के नाम से दर्ज है जिसपर वर्तमान में भूमाफिया प्रापर्टी डीलर द्वारा अवैध रास्ते का निर्माण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोस है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर समाधान दिवस व सदर एसडीएम को भी लिखित सिकायती पत्र दिया जा चुका है। प्रशासन की मंशा स्पस्ट नहीं है कहीं न कहीं अंबेडकर स्थल की भूमि को लेकर उक्त भूमाफिया के पक्ष में संलिप्तता नजर आ रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोस बढ़ता जा रहा है वहीं प्रतिनिधि मंडल ने भी इस प्रकरण को लेकर बताया कि हम लोगों के भी द्वारा विगत दिनों जिला प्रशासन को इस मामले की लिखित जानकारी उनके कार्यालय पर दी जा चुकी है लेकिन आज तीसरा दिन है जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया जिससे भूमाफिया का हौसला बुलंद हैं । कम्युनिस्ट नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा डाक्टर भीमराव अंबेडकर स्थल को जिला प्रशासन उक्त प्रापर्टी डीलर के कब्जे से मुक्त नहीं करता है तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप् से का. नन्दलाल में जिला मंत्री माकपा , का. आर के शर्मा जिला सचिव भाकपा , का. सुरेश कोल जिला मंत्री भाकपा माले , का. प्रेमनाथ जिला मंत्री परिषद सदस्य माकपा/किसान नेता , का. अमरनाथ सूर्य व रामललित खेत मजदूर नेता , का. नोहर भारतीय जिला मंत्री नौजवान सभा , का. कमली देवी ब्रांच सचिव , कत ईश्वर दयाल , का. राजदेव सिंह , का. नाथू राम के साथ साथ दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post