यूपीएमआरसी मना रहा है सतर्कता जागरुकता सप्ताह, शपथ से हुआ शुभारंभ

लखनऊ। यूपीएमआरसी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 के बीच सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रहा है। पूरे सप्ताह चलने वाले सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान यूपीएमआरसी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरुक कर विकसित एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने आज सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिला कर किया। इस अवसर पर निदेशक वित्त श्री शील कुमार मित्तल, निदेशक कार्य एवं संरचना सी.पी सिंह, निदेशक रोलिंग स्टॉक श्री नवीन कुमार, निदेशक परिचालन श्री प्रशांत मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री संतोष मिश्रा भी मौजूद रहे। यूपीएमआरसी के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं में भी ईमानदारी की शपथ दिलाई गई।
पूरे सप्ताह चलने वाले जागरुकता अभियान में यूपीएमआरसी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। आज ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर कर्मचारियों के लिए 2 लेक्चरों का भी आयोजन हुआ। यूपीएमआरसी सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं- (निबंध, भाषण, सुलेख, प्रन्नोत्तरी) का भी आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि हम एक संस्था के रूप में पूरी ईमानदारी एवं लगन से काम कर रहे हैं। इसी का ही नतीजा है कि हम सीमा रेखा से पूर्व ही मेट्रो परियोजनाओं का निर्माण कार्य कर जनता को उनकी मेट्रो सौंप देते हैं। हमने लखनऊ, कानपुर और आगरा परियोजनाओं को हर बार समय से पहले तो बनाने का साथ अपना पूर्व रिकॉर्ड भी तोड़ा जो कि बड़ी सफलता है। हम आशा करते हैं कि हम सब इसी ईमानदारी के साथ काम करते हुए मेट्रो निर्माण एवं परिचालन में नया कीर्तिमान बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.