दुद्धी, सोनभद्र। पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली बिल वसूली बढ़ाने तथा बिजली चोरी की धर पकड़ के उद्देश्य से मंगलवार को दुद्धी एसडीओ तीर्थ राज की अगुवाई में दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गाँव में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाई गई। गाँव में बिजली कर्मचारियों की टीम पहुंचते ही गाँव में हड़कंप मच गई।अमवार/घिवही सब स्टेशन के अवर अभियंता बाबू नंदन सहित आधा दर्जन बिजली कर्मचारियों की टीम गाँव में घंटो छापमारी के दौरान कई अवैध कनेक्शन हटाए गए तथा कई लोगों तार भी जब्त कर ली गई। जेई बाबू नंदन ने बताया कि अमवार सब स्टेशन क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में मंगलवार को बिजली बिल वसूली तथा बिजली चोरी रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़े बकाएदारों के लगभग एक दर्जन कनेक्शन काटे तथा आधा दर्जन से अधिक अवैध कनेक्शन काटते हुए तार जब्त किया गया।उन्होंने बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान 20 हजार रूपये राजस्व कि वसूली की गई। उन्होंने बकाएदारों अपील किया की बिजली बिल ससमय जमा कर दें अन्यथा अगले जाँच अभियान में कनेक्शन काटे जा सकते हैं, वहीं उन्होंने किसानों से अपील की कि सिंचाई हेतु मोटर कनेक्शन करा लें। शासन के आदेशानुसार सिंचाई कनेक्शन लेने पर बिल 50ः माफ हैं। चेकिन अभियान में संविदा बिजली कर्मचारी भोला सिंह कुशवाहा, आलेमुहम्द, वशीम अंसारी, राम प्रकाश गुप्ता, सतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।