टीबी उन्मूलन के लिए प्रशिक्षित हुए पंचायती राज व स्वास्थ्य विभाग के मास्टर ट्रेनर

सोनभद्र। राष्ट्रीय अक्षय उन्मूलन कार्यक्रम व पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में टीवी मुक्त पंचायत अभियान और नवीन पल टीवी फैमिली केयर विषय को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 22 स्वास्थ्य कर्मी और पंचायती राज विभाग के सभी ब्लॉकों के कर्मचारी अधिकारी और कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया। यह प्रशिक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। अब ये मास्टर ट्रेनर ब्लॉक पर प्रशिक्षण देंगे। जल्द ही इसी तरह अब यह प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान ग्राम सचिव एवं वीडियो को दिया जाएगा। कार्यक्रम जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसमें सेंट्रल टीवी डिविजन द्वारा निर्धारित इंडिकेटर मानक के अनुसार ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जनवरी माह से यह दाव ग्राम प्रधान के माध्यम से जिला छय रोग अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें गांव का सर्वे एवं मानक के अनुसार आकलन किया जाएगा। यदि मानक के अनुसार आकलन सही पाया जाता है तो यह दाव जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य टीम व केंद्र टीम उस गांव का प्रक्रिया को चेक करेगी यदि निर्धारित मानको के अनुसार सभी बिंदु पूर्ण पाए जाते हैं तो उस गांव को विश्व छय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उस पंचायत को टीवी मुक्त पंचायत घोषित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिला छय रोग अधिकारी डाॅ0आर जी यादव और पंचायती राज से सहायक डीपीआरओ राजेश कुमार राज्य स्तर से डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस ट्रेनिंग में जिला पीपीएम सतीश चंद सोनकर ने लोगो को टीबी प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विमल कुमार सिंह, आनंद मौर्य, अभिमन्यु दुबे आदि मौजूद रहे।