अधिक उम्र के सवाल पर भड़के रहाणे , बोले अभी में युवा हूं

डोमिनिका। भारतीय टीम में वापसी के साथ ही उपकप्तानी हासिल करने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की परीक्षा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में होगी। इनमें अगर वह रन नहीं ना पाये तो उनका बाहर होना तय है। रहाणे को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जगह मिली है। उन्होंने करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 35 के हो रहे रहाणे से जब उनकी अधिक उम्र में उनकी वापसी को लेकर पूछा गया तो शांत रहने वाले रहाणे भड़के गये और उन्होंन करारा जवाब देते हुए कहा कि। मैं अभी भी युवा हूं। मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बचा है। पिछले एक साल में मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैंने अपनी बल्लेबाजी के कई पहलूओं पर काफी काम किया है। मैं अपनी क्रिकेट का पूरा आनंद उठा रहा हूं। मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मेरे लिए निजी तौर पर और टीम के लिहाज से भी देखूं तो हर मैच अहम है। मैं केवल बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दे रहा हूं। रहाणे ने अपनी वापसी को लेकर आगे कहा, मेरे लिए कुछ नहीं बदला है। सीएसके ने मुझे एक भूमिका दी थी और मैंने उसे पूरा करने की कोशिश की। इससे पहले मेरा रोल एंकर का था और मैं उस हिसाब से खेला।