चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विश्वकप के पहले ही मुकाबले में पारी की खराब शुरुआत के कारण वह घबरा गये थे। रोहित ने कहा कि कोई भी इस प्रकार की शुरुआत नहीं चाहेगा। भारतीय टीम ने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन रनों पर दो विकेट खो दिये थे। मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा कि यह बहुत रोमांचक था। शीर्ष पर आकर अच्छा लग रहा है। हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए यह एक अच्छा खेल था। रोहित बोले, आज हमारे फील्डर अच्छे रहे, हर किसी ने प्रयास किया। हमारे गेंदबाजों ने हालातों का अच्छा इस्तेमाल किया। वहीं शुरुआत में तीन विकेट गिर जाने पर रोहित ने कहा कि मैं घबराया हुआ था, आप अपनी पारी की शुरुआत इस तरह से नहीं करना चाहेंगे, इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है क्योंकि उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की। हमने भी कुछ कमजोर शॉट लगाए। जब आपके पास इस तरह का लक्ष्य होता है तो आप पावरप्ले में उतना ही स्कोर बनाना चाहते हैं जितना संभव होता है हालांकिइसका श्रेय विराट कोहली और केएल राहुल को जाता है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा किस प्रकार से किया। रोहित ने कहा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए अलग-अलग हालातों में जाना और अपने को ढालना कठिन चुनौती होगी। जो भी हालातों के अनुकूल होगा उसे आना होगा और काम करना होगा।