दुबई। आईसीसी ने सितंबर माह के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए इंग्लैंड के डेविड मलान, भारत के युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम शामिल किये गये हैं। अब देखना है कि ये अवार्ड इनमें से किसे मिलता है। शुभमन आजकल काफी अच्छे फार्म में हैं। उन्होंने सितंबर में 80 के शानदार औसत से कुल 480 रन एकदिवसीय में बनाये थे। शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो अर्धशतक और एक शतक बनाया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। वहीं भारत के ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पिछले माह अच्छी गेंदबाजी की थी। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लेकर उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कुल मिलाकर, सिराज ने सितंबर में 17.27 की औसत से कुल 11 विकेट लिए।वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज मलान ने सितंबर में जमकर रन बनाये। उन्हें इसी माह न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड की एकदिवसीय सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवार्ड भी मिला। मलान ने उस श्रृंखला के दौरान तीन मैच खेले और 105.72 की स्ट्राइक रेट से 54, 96 और 127 रन बनाये।