शुभमन को अस्पताल से छुट्टी मिली पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावनाएं नहीं

चेन्नई। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। इससे पहले शुभमन को डेंगू बुखार के कारण प्लेटलेट गिरने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुभमन के अब भी पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलने की संभावनाएं बेहद कम हैं। विश्वकप की शुरुआत के लिए चेन्नई आने के बाद ही इस युवा बल्लेबाज को डेंगू संक्रमण हो गया था। इसी कारण वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच से भी बाहर हो गये हैं। वहीं बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, ‘शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ही ड्रिप चढ़ाई जा रही थी पर उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 पहुंच गए। एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि शुभमन पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए।