आधार की फीडिंग वाले बैंक खाते में किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि की रकम

कौशाम्बी।जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी कृषकों से अनुरोध है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान की धनराशि पीएम किसान के पोटर्ल पर फीड बैंक खाते के स्थान पर न होकर आधार की फीडिंग वाले बैंक खाते के आधार पर होगी। उक्त के क्रम में किसान भाईयों से 21 जनवरी, 2023 तक ई-केवाईसी और बैंक में जाकर एनपीसीआई अवश्य करा लें। किन्तु अभी भी जनपद के 39 हजार 767 कृषकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है तथा 56 हजार 440 कृषकों ने एनपीसीआई (कृषकों के बैंक से होना है) नहीं कराया है जिसके कारण उनकी 13वीं किस्त जो जनवरी, 2023 में आनी है भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा।अतः जनपद के कृषकों से अनुरोध है कि ई-केवाईसी हेतु सबसे पहले अपने नजदीकी आधार संशोधन केन्द्रो में जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से जुड़वायें इसके पश्चात सहज जन सेवा केन्द्र/सीएससी सेन्टर में जा कर पीएम किसान योजनान्तगर्त ई-केवाईसी करायें। जिन लाभार्थी कृषकों द्वारा ई-केवाईसी कराया गया है किन्तु पीएम किसान का लाभ नहीं पा रहे है वे तत्काल अपने बैंक शाखा में जाकर एनपीसीआई करायें अन्यथा उनको प्राप्त होने वाली माह जनवरी, 2023 की किश्त व अन्य आने वाली समस्त किश्तें भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व आप सबका होगा। तत्काल ई-केवाईसी एवं बैंक में जाकर एनपीसीआई करायें ताकी निरन्तर पीएम किसान की किश्तें मिलती रहें।