हत्या दर हत्या से सबक नहीं ले रहा राजस्व विभाग

कौशांबी। सिराथू तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत बिदनपुर ककोढ़ा की ग्राम प्रधान द्वारा गांव की बंजर जमीन पर लगे शीशम के पेड़ों को बेचकर खाली  जमीन पर किए जा रहे कब्जे की आईजीआरएस पर हुई शिकायत की राजस्व कर्मियों ने जांच आख्या में गवाह में ग्राम प्रधान पति का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया । मामला प्रकाश में आया तो शिकायत ग्राम प्रधान रामकली ने पुनः जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक की। ग्राम प्रधान ने कहा की जिस शिकायत का राजस्व कर्मियों ने निस्तारण किया उसमे गवाह के रूप में बंजर जमीन पर काबिज माफिया के लड़के को ही बना दिया है। उसके पति का फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। जिसकी उन्हे जानकारी भी नही है। राजस्व कर्मियों के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी निस्तारण किया जाने का मामला फिर से गरमा गया है। ग्राम प्रधान ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से लेकर मंत्रालय और मुख्यमंत्री तक रजिस्टर्ड डाक भेजकर जांच कराए जाने मांग कई। साथ ही आईजीआरएस के फीडबैक में भी मामले की हकीकत भी दर्शाया है।