बसुहार गांव में विशाल मेले और दंगल का हुआ आयोजन 

कौशाम्बी।विगत बर्षो की भांति इस वर्ष भी चायल तहसील के बसुहार ग्राम सभा मे दंगल के साथ विशाल मेले का आयोजन दो दिन किया गया मेले के पहले दिन रविवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला पुरुषों का जमावड़ा मेले में दिखा है मेले में महिलाओं के लिए मीना बाजार सहित खाने पीने की वस्तुएं चाट समोसा जलेबी अन्य प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड का लोगों ने जमकर आनंद लिया है।दो दिवसीय मेले के पहले दिन रविवार को मेले में लगाए गए दंगल में क्षेत्र सहित कई अन्य जनपद के पहलवानों ने अखाड़ा मैदान में कुश्ती का प्रदर्शन किया है रोचक कुश्ती देखने के लिए हजारों ग्रामीण घंटों मेला परिसर में मौजूद रहे तालियों की गड़गड़ाहट से मेला मैदान गूँजता रहा वही पर मेला दंगल के आयोजक ग्राम वासी सहित ग्राम प्रधान तीरथ सिंह तथा कमेटी ने जीते हुए पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया है दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन सोमवार को मेले के साथ विशाल दंगल का आयोजन अखाड़ा मैदान में होगा दो दिवसीय दंगल मेला के दूसरे दिन दंगल मैदान में जिले के साथ-साथ गैर जिले के भी तमाम नामी पहलवान शामिल होंगे रोचक कुश्ती देखने के लिए अखाड़ा मैदान में हजारो लोगों का जमावड़ा लगेगा दंगल मे चैम्पियन कुश्ती के पहलवानो को मेला दंगल कमेटी द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया जाएगा।