ठंड से कांप रहे भूखे प्यासे बृद्ध को आश्रम संचालक आलोक राय ने आश्रम में दिया स्थान

कौशाम्बी। धन की लोलुपता और आधुनिकता की दौड़ में अंधे हो चुके 3 जवान बेटों ने वृद्ध अब्बू को धक्के मार कर घर से भगा दिया है जिससे वृद्ध अब्बू दाने-दाने को मोहताज हो गया है और लोगो से मांग कर पेट भर रहा है कानपुर के विवेक टॉकीज के पास रहने वाले बृद्ध युसूफ खान नगर पालिका परिषद भरवारी के बाबा टीवीएस चौराहे पर कई दिनों से खुले आसमान के नीचे पड़े थे ठंड अधिक बढ़ गई जिससे वृद्ध खुले आसमान के नीचे कॉप रहा था मामले की जानकारी लोगों ने वृद्ध आश्रम संचालक आलोक राय को दिया वृद्ध यूसुफ के खुले आसमान के नीचे पड़े होने की जानकारी मिलते ही आश्रम संचालक आलोक राय बाबा टीवीएस चौराहा भरवारी पहुंचे और बुजुर्ग यूसुफ से बात कर उसकी समस्या से अवगत हुए बातचीत के दौरान बुजुर्ग ने बताया कि वह कानपुर के विवेक टाकीज के पास रहने वाले है शाहिद साजिद अच्छे बाबू उसके 3 जवान बेटे हैं लेकिन बेटों ने काफी दिन पहले धक्का मार कर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है और हमारे द्वारा अर्जित की गई समस्त संपत्ति छीन ली है कानपुर का वृद्ध ट्रेन के जरिए भरवारी आ गया है और यही पर खुले आसमान के नीचे वह किसी तरह अपने जिंदगी के दिन गुजार रहा है वृद्धजन आश्रम ओसा चौराहा पहुंचे वृद्ध ने रोते बिलखते बताया कि कानपुर में विवेक टॉकीज के पास उनके नालायक बेटे शाहिद साजिद और अच्छे बाबू रहते हैं लेकिन निकम्मे बेटे उसे घर में नहीं रहने देते हैं बृद्ध का कहना है कि बेटे उसके साथ मारपीट करते हैं। जिससे वृद्ध दर दर की ठोकर खा रहा है लेकिन बृद्धजन आश्रम संचालक आलोक राय ने उसे आश्रम में स्थान देकर उसे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई है जिसने भी वृद्ध की यह दशा देखी है उसने निकम्मे बेटों की कड़े शब्दों में निंदा की है।