अपना सर पत्थर से स्वयं फोड़कर भूमाफिया ने रुकवाया भवन निर्माण का कार्य

 कौशांबी। जनपद में भू माफिया अपना कार्य सिद्ध करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ।अभी हाल ही में सराय अकिल थाना क्षेत्र के करन चौराहे के पास दबंग भूमाफिया दीपक कुमार जयसवाल अपने परिवार के साथ आकर डॉ0 भीष्म सिंह का प्लाट 866 /2 करन चौराहे के पास जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका था भूमाफिया अपने ऊपर स्वयं पत्थर मारकर डॉक्टर भीष्म सिंह के ऊपर एफआईआर करवाने में सफल रहा, जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में उक्त प्लाट का फैसला अपर आयुक्त प्रयागराज एवं राजस्व परिषद प्रयागराज से डा०भीष्म सिंह के पक्ष में फैसला हो गया इससे बौखलाए दीपक कुमार जायसवाल जब उक्त जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा था तभी अपने हाथ से उस जमीन को जाते देखा तो उसको और कुछ नहीं सूझा उक्त जमीन का निर्माण का रोकने के लिए अपने ऊपर ही पत्थर मारकर सराय अकिल थाने में एफ आई आर दर्ज कराने में असफल हो गया और उक्त जमीन का निर्माण कार्य भी रुक गया जब डॉ भीष्म सिंह ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर अवगत कराया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अभी जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद आप निर्माण करा सकते हैं डॉ सिंह ने उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करा कर भवन निर्माण की अनुमति प्रदान करें। इससे पूर्व प्लाट 866/ 1 का जो विवाद भी था उसमें से दीपक कुमार जयसवाल का खतौनी से नाम भी निरस्त हो गया है जब उसका कहीं भी नाम नहीं है फिर भी उक्त मकान का निर्माण कार्य कैसे रोका जाए इस पर उसने यह सोचा विवाद करके ही इस मकान के कार्य को रोका जा सकता है इस विवाद से  वह अपने मंसूबे में सफल रहा।