दिल्ली में कोरोना के 134 नये मामले 8 की मौत

नयी दिल्ली|राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 134 नये मामले सामने आये तथा आठ और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 467 तक पहुंच गयी|दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले 78 और घट कर 1,918 पहुंच गये।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,32,515 तक पहुंच गयी है जबकि 467 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,05,927 हो गयी। दिल्ली में कोरोना पाजिटिवटी दर अब 0.20 फीसदी रह गई है।इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,933 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 67,916 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीचए राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 4,502 रह गयी है।