फतेहपुर। पैगम्बर मोहम्मद साहब पर भाजपा नेता की अभद्र टिप्पणी के बाद प्रदेश के कई जनपदों में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए विवाद एवं हिंसा से सबक लेते हुए जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का एक्शन आज भी देखने को मिला। मस्जिदों के बाहर से लेकर चैराहों पर भारी पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। भीड़ के जमावड़े व अप्रिय घटना की जानकारी के लिए मुस्लिम इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाती रही। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अफसरों की टीम लगातार दौरा कर माहौल का जायज़ा लेती रही।पैगम्बर मोहम्मद के विरुद्ध भाजपा नेता नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के बाद बीते जुमे की नमाज़ के बाद पहले कानपुर फिर प्रयागराज जनपद में हिंसा होने से खराब हुए माहौल के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया था। दंगाईयो के विरुद्ध योगी सरकार ने जहां सख्त एक्शन लिया वहीं शिथिलता बरतने वाले अफसरों को भी सख्त संदेश दिया था। पथरबाज़ी जैसी घटनाओं को रोकने व शांतिपूर्ण नमाज़ सम्पन्न कराए जाने के लिए मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनाती के साथ ही पत्थरबाजी जैसी घटनाओ की रोकथाम के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। माहौल की संवेदशीलता को देखते हुए एसडीएम सदर, सीओ सिटी डीसी मिश्रा, सदर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा द्वारा लगातार पैदल गश्त की जाती रही। वहीं सकुशल नमाज़ होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post