विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आशा कार्यकत्रियां सम्मानित

फतेहपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। खागा विधायक कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी सी. इंदुमती, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नित्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर, दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम मूक बाधिर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुति किया। अध्यक्षता करते हुए खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम पर रोशनी डाली। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। हमारी जिन्दगी भागदौड़ भरी है जिससे कि तनाव बढ़ता घटता है। यदि मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य नही है तो शारीरिक रूप से आप स्वास्थ्य नही है। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नित्या पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मानसिक रोग विशेषज्ञ रिंकी लकड़ा ने मानसिक रोगों एवं उनके बचाव के साथ-साथ जीवन यापन पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीडीओ सूरज पटेल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो संदेश दिया गया है वह जन जन तक पहुंचाया जाये। अतिथियों व अधिकारियों ने सराहनीय कार्य करने वाली तीस आशा कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही 20 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इश्तियाक अहमद, सीएमएस महिला डा. रेखारानी, सीएमएस पुरुष पीके सिंह, डीपीएम लाल चन्द्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, आशा कार्यकत्री सहित छात्राएं उपस्थित रहे।