विद्युत समस्या को लेकर किसान यूनियन ने दिया धरना

फतेहपुर। भीषण विद्युत कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय मागो का ज्ञापन सौपकर सीघ्र ही निस्तारण किये जाने की मांग करते हुए तेरह मई को विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ पुनः बैठककर जनपद के समस्त पावर हाउस की समस्याओ से अवगत कराया जाएगा। गुरूवार को जीटी रोड स्थित अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवायी में विद्युत कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता को सौपते हुए सभी मांगो पर तत्काल सुधार किये जाने की मांग की। अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रो में आठ से दस घण्टे ही आपूर्ति मिल पा रही है। अधिकांश पावर हाउस ओवरलोड है। जिसमें क्षमता की बढोत्तरी की जाने, किसानो को बकाया के नाम पर नलकूपो के कनेक्शन काटे जा रहे है जिस पर तत्काल रोक लगाये जाने, जले हुये ट्रान्सफार्मर निर्धारित समय के साथ बदले जाये। जर्जर विद्युत लाईनो को बदले जाने, एकमुश्त समाधान योजना लागू किये जाने प्रदेश के किसानो का 2021 तक का बकाया विद्युत बिल नलकूपों का किसान हित में माफ किए जाने शहर के आबूनगर पावर हाउस के शादीपुर फीडर की विद्युत व्यवस्था बहुत ही खराब है। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के चित्रांश नगर मोहल्ले में एक नये ट्रासफार्मर और पोल लगाये जाने, जनपद के समस्त पावर हाउस व सहायक अभियन्ताओ को सीयूजी नम्बर दिए जाने, नहरों में पूरी क्षमता के साथ पानी दिए जाने व सरकार के निर्देशानुसार जनपद मेें किसानो के कृष् सिचाई हेतु फीडर अलग किये जाने की मांग सामिल रही। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने बताया कि तेरह मई को जिले की समस्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ताओ के साथ किसान यूनियन के पदाधिकारियो की बैठक पुनः तेलियानी ब्लांक के सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें जनपद के समस्त पावर हाउसो की समस्याओं को विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।