फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में अपशिष्ट पूजन सामग्री एवं देवी-देवताओं की निष्प्रयोज्य मूर्तियों के संग्रह का कार्य शुरू किया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं नमामि गंगे भाजपा के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल गंगा भक्तों के साथ हनुमान मंदिर चैक से लाठी मुहाल होते हुए गणेश मंदिर बस स्टॉप, मां कालिका मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, शीतला मंदिर, मुनि का शिवाला, पीलू तले, हनुमान मंदिर मुराइन टोला, आवास विकास हनुमान मंदिर, पटेल नगर चैराहा, राधानगर, हरिहरगंज चैराहा, मोटेश्वर महादेव मंदिर, विद्यार्थी चैराहा, बाईपास होते हुए मिटौरा में भूमि समाधि दी जाएगी। इस दौरान गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा उत्तरवाहिनी गंगा मिटौरा से गंगाजल लाकर वितरित किया। अभियान में गायत्री परिवार, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति, मानव सेवा परिवार, जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों का सहयोग रहा। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि गंगा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पतित पावनी मोक्षदायिनी गंगा की धार को अविरल व स्वच्छ बनाने के लिए अपशिष्ट पूजन सामग्री एवं देवी देवताओं की निष्प्रयोज्य मूर्तियों का संग्रह करके मां गंगा के तट पर भू-समाधि दी जाएगी। इस मौके पर गायत्री परिवार के आरपी दीक्षित, सुभाष श्रीवास्तव, रामस्वरूप गुप्ता, वेद प्रकाश, अरुण जायसवाल, आशीष अग्रहरि, धनंजय द्विवेदी, राधेश्याम, ज्ञान चंद्रगुप्त, राकेश कुमार, सोनू तिवारी, हरि चैरसिया, सुरेंद्र पाठक मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post