रूपईडीहा, बहराइच। 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे इलाके में धूमधाम और जज्बे के साथ मनाया गया। तिरंगे के साथ देशभक्ति गीतों का जलवा देखते ही बनता था। 76 वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पंचायत भवन को ग्राम पंचायत केवलपुर रुपईडीहा के प्रधान हाजी अब्दुल कलीम द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया। कस्बे के शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके अलावा सरकारी, गैर सरकारी, अद्र्व सरकारी सहित कई स्थानों पर झंडारोहण व विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। पंचायत भवन प्राइमरी स्कूल प्रथम एवं द्वितीय, बड़ी मस्जिद रुपईडीहा गांव प्राइमरी स्कूल परवीन गल्र्स स्कूल केवलपुर प्राइमरी स्कूल रानीपुरवा प्राइमरी स्कूल पर हाजी अब्दुल कलीम प्रधान ने झंडा फहराया और हर स्कूल में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच 5 किलो लड्डू वितरण किया। इसी क्रम में टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन देव शरण शुक्ला रिंकू अवस्थी के प्रतिष्ठान पर अरविंद कुमार शुक्ला रुपईडीहा, राहुल शुक्ला, बिल्लू शुक्ला, शुभम शुक्ला, रिंकू अवस्थी ने बैच लगाकर आए हुए सम्मानित नागरिकों का सम्मान किया एवं लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने झंडारोहण किया। 42वीं वाहिनी एसएसबी कैंप रूपईडीहा में ध्वजारोहण किया गया। कस्बे के परवीन गल्र्स जूनियर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। श्री राम जानकी इंटर कॉलेज व सीमांत इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की आकर्षक तिरंगा रैली निकाली गई। मदरसा रहमानिया तर्जुमानुल कुरान में मौलाना असरार अहमद ने ध्वजारोहण किया। छोटी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असरार अहमद ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। आजादी के पर्व के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शकील अहमद के प्रतिष्ठान पर व्यापार संघ के महामंत्री संजय कुमार ने 165 नन्हें मुन्हें बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट व गुब्बारे भेंट किए। साथ ही कस्बे के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सीमा शुल्क कार्यालय, क्षेत्रीय वन कार्यालय, लैंड कस्टम प्रॉमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज व अन्य कई जगह पर झंडारोहण करने के पश्चात मिठाईयां बाटी गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post