बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक चरस तस्कर को 22 ग्राम स्मैक के साथ भारत-नेपाल सीमा से धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्रवाई एवं जुर्म जरायम के रोकथाम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर श्रीधर पाठक के नेतृत्व में गठित टीम व एसएसबी बल द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुबरातीपुरवा बस्थनवा नेपाल वार्डर से एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पकड़े गए स्मैक तस्कर की पहचान जीवन सुनार पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी शान्तीपुर गांव थाना जमुनी जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई। तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि उ.नि.विजय कुमार मय हमराह पुलिस बल व एसएसबी बल के साथ क्षेत्र देखभाल के दौरान उपरोक्त तस्कर को सुबरातीपुरवा बस्थनवा से 22 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा। तस्कर के विरूद्ध स्थानीय थाना पर मुअसं. 568/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीमःमें उ.नि.विजय कुमार, हे.कां.रवि शंकर पाण्डेय, कां. गणेश पाण्डेय, का.अशोक तिवारी, एसएसबी के एसी अशोक कुमार, एसआई प्रवेश कुमार मय एसएसबी जवानांे के साथ मौजूद रहे।