धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई

कैसरगंज/महसी, बहराइच। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप यादव एडवोकेट के आवास पर मंगलवार को मुलायम सिंह यादव नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर कृतज्ञ समाजवादी उन्हें सादर नमन करते हैं। नेता जी के द्वारा सत्ता के अन्याय के खिलाफ किया गया संघर्ष पीढ़ी दर पीढ़ी लोग याद करेंगे और उससे प्रेरणा लेंगे। नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे एक विचार के रूप में न केवल हमारे बीच रहेंगे बल्कि देश के शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों को संघर्ष की राह दिखाते रहेंगे। उन्हें शत शत नमन। प्रथम श्रंद्धाजलि में उपस्थित भगवती राव एडवोकेट, राजकुमार मौर्य एडवोकेट, राजेश यादव एडवोकेट, फुरकान अंसारी, असद खान, मोहम्मद आबिद, सुभाष वर्मा, लाल जी एडवोकेट, रामसमुझ यादव एडवोकेट, अनीश सिद्दीकी, रोहित सोनी, करण गोस्वामी, राजू यादव, पवन यादव, शकील अंसारी, अनवर अली, मोतीलाल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं महसी बाजार में मंगलवार को स्व.मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि देवेश चंद्र मिश्र (मंजनू) की अध्यक्षता में मनाई गई। नेताजी का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। ये एक शिक्षक थे, शिक्षक की नौकरी छोड़कर भारतीय राजनीति में अपना कदम रखकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के अनेको बार मुख्यमंत्री रहे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पहली बार ट्रेजरी द्वारा पेंशन प्राप्त करने की व्यवस्था दी, जो की एक उत्तम व महान कार्य था। भारत सरकार में रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में नेता विरोधी दल, प्रखर समाजवादी चिंतक, धरतीपुत्र के रूप में भी जाने जाते हैं। इनके ऊपर कई पुस्तके भी लिखी जा चुकी हैं जिसमे सबसे प्रसिद्ध पुस्तक ‘‘मुलायम सिंह यादव- चिंतन एवं विचार है‘‘ इनका स्वर्गवास 82 वर्ष की अवस्था में 10 अक्टूबर 2022 को हुआ। मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। श्रद्धांजलि सभा में सुभाष चंद्र त्रिपाठी, यशपाल सिंह, रणजीत सिंह कनौजिया, अतुल विवेक यादव, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती रेनू यादव, राकेश सुधाकर, नितिन पांडेय, रूपेश कुमार शुक्ला, राजीव कुमार अवस्थी, मिथिलेश यादव, राम महेश यादव, अनिल अवस्थी, रत्नेश चंद मिश्रा सानू, भोले शंकर बाजपेई, नरेंद्र कुमार मिश्र, शिवशंकर जयसवाल, कृष्ण कुमार शुक्ल, आलोक कुमार सिंह, मूलचन्द वर्मा, अवधेश कुमार, दिवाकर मिश्रा, पवन कुमार, गौरीश त्रिपाठी, संतोष कुमार कश्यप सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।