बहराइच। मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शासन के सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने प्रशासकीय विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ सभी आनगोईंग प्रोजेक्ट को निर्धारित समयावधि तथा शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण किया जाय। सभी पूर्ण परियोजनाओं में हस्तान्तरण से सम्बन्धित कार्यवाही को तत्काल पूरा कर उन्हें जन उपयोग में भी लाया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं विशेषकर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु से पूर्व ही सड़क परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाय। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की आवश्यक मरम्मत इत्यादि का कार्य मानसून से पूर्व करा लिया जाय ताकि संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न पहुॅचे। सड़क एवं सेतुओं के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्माणाघीन सेतुओं का जिलाधिकारी से निरीक्षण कराया जाय। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए संचालित गो आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये गये कि तैयार गो-आश्रय स्थलों को पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित करा दिया जाय। डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन गो आश्रय स्थलों की गुणवत्ता का अधि.अधि. लो.नि.वि., जल निगम व ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से स्थलीय निरीक्षण कराया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि आवासों को समय से पूर्ण कराया जाय। बैठक के दौरान गोल्डेन कार्ड की प्रगति, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का संचालन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बीमार बच्चों का चिन्हांकन, स्वास्थ्य भवनों का निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विद्यालयों का निरीक्षण सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. एम.के. सचान, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. चन्द्रपाल, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डाॅ. अर्चना सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post