नवांगतुक एसपी ने कार्यालयों का किया निरीक्षण

फतेहपुर। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कार्यभार संभालते ही अपनी तेज़ तर्रार छवि के अनुरूप मातहत विभागों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान विभागों की साफ सफाई से लेकर दस्तावेज़ों के रख-रखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए दस्तावेज़ों को दुरुस्त रखने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये। गौरतलब है कि नवांगतुक पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह पीपीएस सेवा वरिष्ठ अफसर रहे हैं। वर्ष 2020 में आईपीएस कैडर मिलने के बाद इनकी यह तीसरी तैनाती है। इससे पहले एसएसपी एटा के तौर पर भी तैनात रह चुके है। बतौर पुलिस अधीक्षक जनपद में इनकी दूसरी तैनाती है। एसपी उदय शंकर सिंह की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में की जाती है। जनपद में चार्ज लेते ही अपनी तेज़ तर्रार छवि व सख्त तेवरों से विभागीय मातहतों को अवगत कराते हुए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी का साफ संदेश दे दिया है। गुरुवार को उन्होंने एसपी कार्यालय स्थित अपने मातहत विभागों का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई से लेकर दस्तावेज़ों की जांच की। इस दौरान एसपी ने संबंधित विभागों से महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन करके आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। एसपी के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्यालय स्थित विभागों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान पूरे समय तैनात कर्मियों में दहशत व कार्रवाई को लेकर भय बना रहा। पुलिस अधीक्षक के सकुशल निरीक्षण के पश्चात कर्मियों ने राहत की सांस ली।