कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ज्ञानपुर,भदोही।रिलायंस वैन्ड्स वाई.एम. कान्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बलापुर  में गुरुवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा एक,दो और तीन तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सेव वाटर, पर्यावरण संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, महापुरुषों का चित्रांकन समेत कला के माध्यम से समाज पर व्याप्त कुरीतियों पर पर चित्रण किया।इसमें 200 से अधिक बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान वाई. एम. कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य राजपति बिन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए जिससे बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है, जिससे समाज को एक शसक्त नेतृत्व इस क्षेत्र में प्राप्त होता है।इस दौरान वेन्ड्स के मैनेजर श्री गौतम नेरावाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिससे बच्चों को अति प्रसन्नता होती है। इस कला प्रतियोगिता में कान्हा जैसवाल प्रथम, आदर्श मौर्य द्वितीय व श्रद्धा यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपति विन्छ, उप प्रधानाचार्य श्री संदीप तिवारी, श्वेता जैसल (M.D) ट्रेंड्स के मैनेजर श्री जायसवाल गौतम जैसवाल व वरिष्ठ अध्यापकों के द्वारा बच्चों को ट्राफी व प्रमाण- पत्र प्रदान कर के उन्हें प्रोत्साहित किया।