शक्ति समागम लखनऊ में प्रदेश की अध्यापिकाओं ने दिया महिला सशक्तिकरण पर जोर

ज्ञानपुर, भद़ोहीlमिशन शिक्षण शक्ति संवाद टीम की ओर से प्रदेश की राजधानी  लखनऊ मे शक्ति समागम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही पूर्व अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप,निशा मिश्रा,डा.जयंती श्रीवास्तव एवं दिल्ली प्रेस के शैलेन्द्र सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।डा.रेनू देवी के सरस्वती वंदना एवं गीता यादव के स्वागत गीत के उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l महत्व पूर्ण  बिंदुओ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को अपना निर्णय स्वयं लेने की  क्षमता को बढ़ाना होगाl कहा कि महिलाए भले ही तेजी से आगे जा रही है लेकिन अभी महिलाओं बालिकाओ की सुरक्षा का कार्य करने की जरुरत है इस दौरान कार्यक्रम की संयोजक सरिता राय ने शक्ति संवाद का संक्षिप्त परिचय दिया।पूजा सचान एवं मीनाक्षी ने गीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।शालिनी पाण्डेय,डा.श्रद्धा अवस्थी एवं नीलम भदौरिया,डा.जयंती श्रीवास्तव ने कहा की महिलाओं,बच्चियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए न कि किसी अन्य पर निर्भर रहना चाहिए।निशा मिश्रा ने कहा कि बेटियों को स्पोर्ट्स के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।कार्यक्रम मे पूरे प्रदेश की महिला अध्यापिकाओ के साथ भदोही जनपद की ज्योति कुमारी,नीलू त्रिपाठी,डा.जया त्रिपाठी आदि  शामिल रहीl