आधे रास्ते में पुलिस ने रोक दी कलश यात्रा

कौशांबी।मंझनपुर सर्किल क्षेत्र के पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत पुनवार गांव में भागवत कथा के आयोजन के पूर्व भक्तों द्वारा निकाले जा रहे भव्य कलश यात्रा को पुलिस ने आधे रास्ते के बाद रोक दिया है। कलश यात्रा में शामिल भक्तों को पुलिस ने वापस करा दिया है जिससे भक्तों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव निवासी गुरु प्रसाद चौरसिया सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन 22 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ करके 30 अप्रैल 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन कर रहे थे। भागवत कथा के पूर्व दिनांक 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को प्रातः लगभग दस बजे भागवत कथा में शामिल भक्तों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण के लिए कलश यात्रा में शामिल हुए। कुछ दूर कलश यात्रा गई थी कि पुलिस पहुंच गई।कलश यात्रा ले कर जैसे ही रोड पर महिला पुरुष भक्त निकले उसी वक्त थाना पश्चिम शरीरा की पुलिस ने पहुँच कर कलश यात्रा रोक दिया। थाना पुलिस ने कहा कि कलश यात्रा की परमिशन नहीं ली गयी है जिससे कलश यात्रा नही निकालेंगे पुलिस के कहने के बाद कलश यात्रा को स्थगित किया गया। कलश यात्रा को बीच रास्ते में रोक दिए जाने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की रवैया से भक्तों के बीच आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठन के नेताओं ने भी मामले में अलग – अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है।