विजयदशमी पर्व पर आज धूं-धूंकर जलेगा अहंकारी रावण

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के अयोध्या कुटी में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए आयोजकों ने तैयारियां भी पूर्ण कर ली हैं। कल (आज) अहंकारी रावण धू-धूकर जलेगा। इसके अलावा कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले भी तैयार किए गए हंै। वैसे तो बिंदकी कस्बे में काफी समय से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन जब यहां पर पहली बार पूर्व विधायक विक्रम सिंह चुनाव लड़ने के लिए आए और उन्होंने पूछा कि शहर में कहीं पर रावण दहन कार्यक्रम होता है तो लोगों ने उन्हें बताया कि अलग-अलग मोहल्लों में बच्चे कार्यक्रम को आयोजित करते हैं लेकिन कोई भी बड़ा भव्य कार्यक्रम यहां नहीं होता। लिहाजा विक्रम सिंह ने पूरी रणनीति बनाकर एक समिति बनाई और पहली बार आईटीआई मैदान में रावण दहन कार्यक्रम किया गया। जिसमें शहरवासियों का अपार प्यार पूर्व विधायक को मिला और इसके बाद उन्होने अयोध्या कुटी में रावण दहन कार्यक्रम विजयादशमी के पर्व पर हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया और तब से अयोध्या कुटी में रावण दहन कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी को लेकर अयोध्या कुटी में इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में किया जा रहा है। कारीगरों ने रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के भारी-भरकम पुतले बनाए हैं। जो कल (आज) सायं तमाम शहरवासियों के सामने भगवान राम, भगवान लक्ष्मण के द्वारा तीर कमान छोड़कर दहन किए जाएंगे और असत्य पर सत्य की जीत होगी।