
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रहेंगे उपस्थित
लखनऊ, 11 जुलाई 2025 । आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से मुस्लिम समाज से जुड़े राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और धार्मिक मुद्दों पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम का आयोजन 12 जुलाई को किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (निकट केजीएमयू) में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद भी पूरे समय उपस्थित रहेंगे। वे मुस्लिम समाज से जुड़े ज्वलंत विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और पार्टी की ओर से उठाए जा रहे कदमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत करेंगे।

डॉ. मोहम्मद आकिब
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहम्मद आकिब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संवाद का उद्देश्य मुस्लिम समाज के समक्ष मौजूद विविध समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उनके समाधान के सुझाव निकालना है। इस अवसर पर देशभर से मुस्लिम समाज के प्रमुख बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे और अपने अनुभवों व विचारों को साझा करेंगे।