15 पेटी अवैध शराब के साथ अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बबुरी।चंदौली पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य विनय कुमार सिंह स्वच्छता अधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के निर्देश में बबुरी थाना अध्यक्ष अमित कुमार मय फोर्स के द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर बौरी चौराहा की तरफ से एक महिंद्रा बोलेरो नंबर UP 37 T 7359 से एक नफरत अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राजमणि यादव निवासी ग्राम नीमा थाना देव देवसरा जिला प्रतापगढ़ के पास से 15 पेटी (5पेटी देसी व 10पेटी अंग्रेजी/शराब बरामद हुआ।वही वाहन नंबर UP 37 T 7359 को ई चालान एप पर चेक किया गया तो चेचिस नंबर व इंजन नंबर दोनों गाड़ी पर अंकित नंबर से अलग दिखा। पूछताछ करने पर अभियुक्त विनोद यादव ने बताया कि वह शराब का व्यापारी है और शराब को वह बिहार ले जा रहा था वहां पर उसका अच्छा रेट मिल जाता है।अभियुक्त बिनोद यादव को गिरफ्तार कर म0ुऄ0सं0 45/23 धारा 60/63 अबकारी अधिनियम व 419/420 भा0द0लव0 का अभीयोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बबुरी थाना अध्यक्ष अमित कुमार, राधेश्याम, अनुज वर्मा ,कृष्ण कुमार यादव, राहुल खरवार सामिल थे।