अमिलाई में दूसरे दिन भी छाया रहा मातम, एहतियातन फोर्स तैनात

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में हैण्डपम्प बोरिंग के विवाद में तु तु मैं मैं के दौरान विपक्षियों द्वारा हाथापाई के दौरान धक्का देने से 65 वर्षीय बृद्ध रामलाल भारती की मौत के बाद दूसरे दिन गांव में मातम छाया है । तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात है । परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा । गौरतलब है कि अमिलाई गांव के रहने वाले बरहनी ब्लाक में तैनात सेकेट्री सुभाष राम सोमवार को अपने जमीन पर हैण्डपम्प लगवाने के लिए बोरिंग करवा रहे थे । गांव के ही बेचन राम से पुराना विवाद था । जिसे लेकर विपक्षी हैण्डपम्प लगाने से मना करने लगा । जिसे लेकर तू तू मैं मैं होने लगी ।  सेकेट्री सुभाष राम ने बताया कि बेचन राम के पुत्र सहित करीब आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडे लेकर बोरिंग का काम चल रहे स्थान पर बैठे मेरे पिताजी रामलाल भारती को हाथापाई में धक्का दे दिये । जिससे तत्काल उनकी मौत हो गयी । घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये । पूरी रात पुलिस आरोपितों व उनके सगे सम्बन्धियो के घर दबिश देती रही । सोमवार को पोस्टमार्टम नही हो पाया । मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ । गांव में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही । शव का अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर हुआ । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी आरोपितों की सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है । जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।