चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास व सराय गांव के बीच बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को असलहा सटाकर कैशपार कर्मी सिद्धनाथ शर्मा से दिनदहाड़े तेईस हजार सात सौ रुपये छीन लिये । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश महुआरी गांव होते हुए फरार हो गये । कैशपार कर्मी समूह की महिलाओं से रुपया वसूलकर चहनियां कार्यालय में जमा करने जा रहा था । घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक, सीओ, थाने की फोर्स, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच पड़ताल व पूछताछ किया।घटना से गांव में दहशत है। इमिलिया घोसवा थाना धीना के रहने वाले सिद्धनाथ शर्मा पुत्र राधे शर्मा भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है । शुक्रवार को महुआरीखास गांव में समूह की महिलाओं की बैठक कर 23,700 रुपये वसूल किया । रुपये वसूलने के बाद वह चहनियां कार्यालय में जमा करने जा रहा था । सराय की तरफ से आ रहे महुआरीखास गांव व सराय गांव के बीच सुनसान जगह देख एक बाइक पर सवार तीन मुंह बांधे बदमाशों ने कैशपार कर्मी को बाइक ओवरटेक कर रोककर असलहा सटाकर रुपये छीन लिये । शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी । फिर वे महुआरीखास गांव होते हुए फरार हो गये । कैशपार कर्मी ने आकर ग्रामीणों को हाल सुनाया । ग्रामीणों की सूचना पर पहले पहुँचे बलुआ थाना विनय प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कैशपार कर्मी से पूछताछ किया । वही पंचायत भवन में लगे सीसी फुटेज को भी चेक किया । घटना की सूचना पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया । कैशपार कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । वहीं क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्यामजी यादव, इंस्पेक्टर अजीत यादव व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मौका पर लोगों से पूछताछ कर रास्ते मे लगे सीसी फुटेज को खंगाला । इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी राजेश राय का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है । शीघ्र ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे । वही घटना से ग्रामीणों में दहशत है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post