फतेहपुर। रविवार की शाम मिर्च झोंककर व्यापारी का रुपयों से भरा बैग छींन कर फरार हुए बाइक सवार तीन लुटेरे और इतने ही साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूट की एक लाख 86 हजार रुपए की रकम बरामद हुई है। लुटेरों को पलवाहार गांव के पास से दबोचने वाली पुलिस ने पास से दो तमंचा, सात मोबाइल, दो बाइक व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। एडीजी प्रयागराज ने वर्कआउट करने वाली एसओजी व किशनपुर पुलिस को 50 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की।यह घटना खागा- विजयीपुर मार्ग पर बरैची गांव से एक किलोमीटर दूर ईंट भट्ठे के पास अंजाम दी गई थी। बाइक सवार तीन लुटेरों ने किशनपुर निवासी श्याम जी अग्रवाल को नरैनी कस्बा से तगादा करके लौटते वक्त निशाना बनाया था। इस घटना का किसी राहगीर के वीडियो बनाकर वायरल कर देने पर पुलिस सुरागकशी पर लगी थी। एसपी राजेेश कुमार सिंह ने बताया कि पलवाहार गांव के पास दो बाइक में छह संदिग्ध व्यक्ति दिखे। टीम ने रोका तो भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी करके राशिद निवासी चपहुआ, कौशांबी, मोहम्मद निवासी हम्जा प्रयागराज, धर्मेंद्र कुमार निवासी धूमनगंज प्रयागराज, जय नारायन पाल निवासी महेवा कौशांबी, पिकांस व पंकज पाल निवासी पश्चिम शरीरा कौशांबी को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से लूट के एक लाख 86 हजार 900 रुपए बरामद हुए। साथ में दो तमंचा, छह कारतूस, 7 मोबाइल और दो बाइकें बरामद किया गया है। राशिद व मोहम्मद हम्जा पर पहले से ही छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। दो और नाम सामने आ रहे हैं। जल्द वह भी दबोच लिए जाएंगे। सभी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post