सोनभद्र। मण्डलाध्यक्ष के आह्वान पर लायन्स क्लब राबटगंज द्वारा वनडे वन एक्टविटी के अन्तर्गत आज 26 सितंबर को नेकी की दीवार के तहत जरूरत मंद लोगों को नये पुराने वस्त्र वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि लायन्स क्लब राबटगंज निरन्तर सेवा में अग्रणी हैं। सेवा परम कर्तव्य हैं। इसी भावना से क्लब के सभी सदस्य सेवा करते रहते हैं। एक अक्टूबर को पीस पोस्टर कन्टेट्स का कार्यक्रम हैं। जोन चेयरपर्सन दया सिंह ने कहा कि गुरुनानक कन्या इन्टर कालेज में यह आयोजन सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक सम्पन्न होगा। सचिव विमल अग्रवाल ने कहा कि हमारे क्लब के अध्यक्ष में सेवा का जूनून छात्रजीवन से ही हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान क्लब भवन से बढ़ौली तक प्रातः 7:30 बजे रखा गया हैं। बढ़ौली रोड पर वाटरकूलर लगाया गयाए24 घंटे आरो वाटर राहगीरों के लिए उपलब्ध हैंए 400 से उपर लोग प्रतिदिन पानी का भी उपयोग करते हैं। इस अवसर पर हितेश चैहानएअभय सिंहएराधिका सिंहए परमेश जैनएअशोक गुप्ताए सुशील पाठक उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post