उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

कौशाम्बी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इन दिनो हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के छात्रों की अंक सुधार परीक्षा कराई जा रही है। जिसमें जनपद के तीनो तहसीलों में एक -एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है । औचक निरीक्षण में उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक ) नरेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को सुबह 9:30 पर लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चायल का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए। प्रथम पाली की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी, जिसमें 45 पंजीकृत छात्र थे जबकि 39 छात्र ही उपस्थित पाए गए। वहीं इंटरमीडिएट में पंजीकृत एक छात्र उपस्थित पाया गया । कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था । इसी प्रकार श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा का निरीक्षण 10:10 पर किया गया, वहां पर अंग्रेजी विषय में हाई स्कूल के 34 छात्र पंजीकृत थे, जिससे 23 छात्र उपस्थित पाये गये। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक चुन्नीलाल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था तथा दोनो कालेज में शान्ति पूर्वक सुचारू रूप से परीक्षायें चल रही थी।  श्री दुर्गा देवी इण्टर कालेज को जिले का संकलन केंद्र भी बनाया गया है। उसका भी उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने निरीक्षण किया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया जहां जिला स्तर का कंट्रोल रूम बनाया गया है । इस दौरान  उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) नरेन्द्र शर्मा के साथ रेखा व अन्य 2 स्टाफ मौजूद रहे।