केंद्रीय रेल चिकित्सालय प्रयागराज में की गई जटिल सर्जरी

प्रयागराज।केंद्रीय रेल चिकित्सालय प्रयागराज के सर्जरी विभाग ने पुनः चिकित्सा निदेशक डा. रुपा कपिल के नेतृत्व मे एक अत्यंत जटिल एवं गंभीर आपरेशन किया गया घ् दो साल के उम्र में ही वैष्णवी कुशवाहा पुत्री श्री विवेक कुमार कुशवाहा, माली/प्रयागराज की बायें हाथ की कोहनी जलने के कारण बहुत बड़ा मांस का टुकड़ा (खत्दग्) बन जाने के कारण हाथ मुड़ नहीं रहा र्थि यह टुकड़ा हाथ के रक्त धमीनियों और नर्व तंत्रिकाओं के करीब था जिसके कारण निकट भविष्य मे खत्दग् की कारण धमनियां सिकुड़ सकती थी और हाथ की संवेदानायें जा सकती थी और इससे पूरा हाथ खराब हो सकता था और काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता।इसका सफलतापूवर्क आपरेशन दिनांक १०.०९.२०२१ को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में डा. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया गया।इस आपरेशन के दौरान डा. मो. उसैद, डा. एस.एस. यादव, मेट्रन रुथ सिंह, नर्सिंग अधीक्षक मती मंजू देवी सोनकर, ओ.टी.ए. घनश्याम शुक्ला एव राजीव कुमार पटेल का योगदान रहा।१७ सितम्बर को टाका कटने के बाद वैष्णवी कुशवाहा (उम्र ०४ साल) पुत्री विवेक कुमार कुशवाहा माली/प्रयागराज के चेहरे पर पहले वाली मुस्कान लौट गयी शुक्रवार को अंतिम ड्रेसींग की गई। इससे पहले डा. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने कोरोना काल में १२५ मेजर एवं ५६७ माइनर आपरेशन करके पहले ही पूरे भारतीय रेल में सर्जरी का रिकार्ड स्थापित कर चुके हैं।