अनुशासन व स्वरोजगार परक शिक्षा नीति ही आत्म निर्भर बनाने में सहायक: प्राचार्य

प्रतापगढ़। स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज प्रतापगढ़ में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शक्ति मिशन के तत्वाधान मे मिशन शक्ति आत्मनिर्भरता की तरफ महिलाओं के बढ़ते कदम  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. मिश्र के द्वारा छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वरोजगार से संबंधित नई शिक्षा नीति में दी गई व्यवस्था का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  गंगाराम वर्मा के द्वारा किया गया।  राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के रूप में 24 सितंबर को क्यों मनाया जाता है की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किस प्रकार से आप निर्भरता की तरफ आगे बढ़ सकते हैं,विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन यादव  ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की महत्वा को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर शक्ति मिशन की परामर्श दात्री श्रीमती निर्मल सिन्हा  ने छात्र छात्राओं को स्वअनुशासन  के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय राजभर, डॉ अजय यादव, डॉ.संदीप वर्मा डॉ.ज्योति शुक्ला, डॉ.शालिनी कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति रही।