पुस्तक पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे

पट्टी,प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय सरायमधई में शुक्रवार को निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुस्तक पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान परशुराम ओझा ने छात्रों को तराशने के लिए शिक्षकों को नसीहत दी। कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा के अधिकार के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का भी आह्वाहन किया और कहा कि इससे बच्चो में अनुशासन के साथ साथ शरीर भी निरोगी रहता है।प्रधानाध्यापक दयाशंकर यादव, सहायक अध्यापक जटाशंकर मिश्र, शिक्षामित्र अखिलेश मिश्र, राजशंकर मिश्र, शीतला प्रसाद तिवारी, विशाल मिश्र, श्रीराम रजक सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।