श्रीजी इटरनेशनल स्कूल में हाॅकी कोच का भव्य स्वागत

चित्रकूट। टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के कोच पीयूष दुबे का जनपद आगमन पर श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में स्वागत समारोह हुआ। आयोजकों ने उन्हें व इस मुकाम तक पहुंचाने वाले उनके गुरु पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कोच प्रेम शंकर शुक्ला को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। विद्यालय के छात्रों ने फ्लैग मार्च कर गार्ड आफ आनर दिया।शुक्रवार को श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय हॉकी कोच पीयूष दुबे के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात कथावाचक आचार्य नवलेश दीक्षित ने की। कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर डॉ सुरेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, निदेशक स्वप्निल अग्रवाल, प्रिंसिपल भारती शर्मा ने कोच पीयूष दुबे को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट किया। इस दौरान हाकी कोच ने छात्रों को राष्ट्रीय खेल हाकी से संबंध्ेिात कई उपयोगी जानकारियां दी। पूर्व हॉकी टीम के कोच प्रेम शंकर शुक्ला ने कहा कि उनके शिष्य मौजूदा भारतीय हॉकी टीम के कोच पीयूष दुबे के नेतृत्व में ओलंपिक खेलों में हाकी टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर प्रेम शंकर शुक्ल की लिखी हॉकी खेल से संबंधित पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में हाकी कोच की धर्मपत्नी ज्योति दुबे, विजय सिंह, विपुल सिंह, अंकित त्रिपाठी, सुरेश मिश्रा उर्फ राजा आदि मौजूद रहे।