फतेहपुर। डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर मिशन शक्ति एवं रेजर्स के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. रेखा वर्मा व रेजर्स प्रभारी डा. मीरापाल के नेतृत्व में श्रमदान व पौधरोपण किया। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तुलसी, सदाबहार, एलोवेरा के पौधे लगाकर उनके सेवन व आर्युवेद से जोड़ते हुए स्वास्थ्य लाभ के बारे मं बताया।इसके उपरांत एक जन जागरूकता रैली भी छात्राओं ने निकाली। जिसमें मिशन शक्ति का सूक्ष्म वाक्य चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अपराजिता बन आग बढो के नारो के साथ आस-पास के लोगों को शासन की योजना 1090, 1098, 1076 इत्यादि नम्बर की वृहद जानकारी दी। प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों और कानून की जानकारी होना जरूरी है। जानकारी होने पर अपराध नहीं होगें और दूसरों को भी अपराध करने से रोंक सकेगें। अब महिलाएं कमजोर नहीं हैं उन्हे अपने हकों की जानकारी कर आगे बढ़ना होगा। अपराजिता बनकर अब नाम करने का समय आ चुका है। इस अवसर पर डा. सरिता गुप्ता, डा. शोभा सक्सेना, डा. लक्ष्मीना भारती, डा. मीरापाल, डा. शकुंतला, डा. प्रशांत द्विवेदी, डा. प्रतिमा, बसंत मौर्य, डा. रमेश सिंह, डा. हेमंत निराला, डा. ज्योति, डा. जिया, डा. उत्तम कुमार शुक्ल समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post