मुंबई। एक बार फिर मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 18 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इंटेलिजेंस यूनिट महिला से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार खुफिया सूत्रों से इंटेलिजेंस यूनिट को जानकरी मिली थी कि एक महिला यात्री जांबिया से मुंबई यात्रा कर रही है. यह महिला अपने साथ ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर यात्रा कर रही है जो कि तस्करी का मामला है. खुफिया सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस यूनिट अलर्ट हो गई. इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने एयरपोर्ट पर अपनी निगरानी बढ़ा दी. इस दौरान इंटेलिजेंस यूनिट को एक महिला पर शक हुआ. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसके बैग की जांच की गई जहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए हैं. महिला की उम्र करीब 40 साल है. इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों के अनुसार महिला के बैग से ड्रग्स मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि महिला के ट्रॉली बैग से करीब 3.584 किलो ग्राम हीरोईन बरामद की गई है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बजार में कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि महिला यात्री ने ज़ाम्बिया से अदीस अबाबा की यात्रा करते हुए मुंबई पहुंची. महिला का नाम क्यूवेनसी चिलुफ़्या बताया जा रहा है जो कि ज़ाम्बिया की नागरिक है और पहली बार भारत की यात्रा पर मुंबई पहुंची थी. महिला ने टेंपररी बिजनेस ट्रिप के नाम से यात्रा कर रही थी जिससे कि किसी जांच एजेंसी को कोई शक न हो. आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व मुंबई एयरपोर्ट पर 25 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया था और इस मामले में विदेशी नागरिक मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया था. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में ड्रग्स की कितनी डिमांड है और लगातार इसे लाने के प्रयास जारी हैं.
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post