धवन को टी20 विश्वकप के लिए शामिल किया जाना था : एमएसके प्रसाद

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के दूसरे चरण में जिस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बल्लेबाजी की है। उससे एक बार फिर ये सवाल उठे हैं कि कही उन्हें टी20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल न कर चयनकर्तओं ने कोई गलती तो नहीं की है। भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भारतीय भी टी20 विश्व कप टीम के लिए चयनित टीम पर सवाल उठाये हैं। प्रसाद ने कहा कि धवन और क्रुणाल पंड्या को टी20 विश्वकप दल में जगह मिलनी चाहिये थी। प्रसाद ने कहा कि धवन और क्रुणाल की कमी टी20 विश्व कप दौरान जरूर खलेगी। प्रसाद का मानना है कि धवन अनुभवी हैं और उनका फॉर्म भी अच्छा है, इसलिए उन्हें जरूर शामिल किया जाना चाहिये था। धवन इस समय आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल की ऑरेंज कैप पर उन्हीं का कब्जा है। धवन ने आईपीएल 2021 में अबतक 9 मैचों में सबसे ज्यादा 422 रन बनाए हैं। धवन का बल्लेबाजी औसत 52.75 का है और उनका स्ट्राइक रेट भी 131 से ज्यादा का है। धवन ने तीन अर्धशतक लगाये हैं।धवन ने पिछले 6 सत्र से आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बनाये हैं। साल 2016, 2019 और 2020 में धवन ने 500 से ज्यादा रन बनाए। पिछले साल तो उनके बल्ले से 618 रन निकले और टीम फाइनल तक पहुंची। धवन ने आईपीएल में अबतक 8 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं हालांकि इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 विश्व कप के लिए जगह नहीं दी। धवन पर इशान किशन को वरीयता दी गई है जो कि ओपनर होने के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी हैं।